शादियां इसलिए टूट जाए रही है क्योंकि-


  • शादियां इसलिए टूट जाए रही है क्योंकि----

    -पढ़ी लिखी लड़कियां, पति की मार खाने से मना कर दे रही है.

    • पढ़ी लिखी लड़कियां पति की बाहर वाली (एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर) को बर्दाश्त नहीं कर रही है.

    • पढ़ी लिखी लड़कियां रोज मायके से भर भर सामान ज्वैलरी पैसे लाने की बजाय पुलिस स्टेशन चली जा रही है.

    • पढ़ी लिखी लड़कियां बच्चे गोद में थामे मायके बैठकर वर्षों इंतज़ार करने की बजाय, खर्चा मांगने कोर्ट चली जाती है.

    • पढ़ी लिखी लड़कियां कम पैसे में काम चलाना चुन रही है, पति की अय्याशियों, और मन मर्जियों के बदले मिलने वाले कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आ रही है.

    • पढ़ी लिखी लड़कियां सुबह मां, दिन में बहन और रात में वेश्या के रोल में फिट नहीं हो रही. बल्कि एक इंसान बनकर बराबर की इज्जत, प्यार, सम्मान, हक़ मांग रही है.

    कुछ समझ आया हो तो ठीक है वरना पढ़ी लिखी लड़कियां धीरे धीरे समझा ही देगी.![alt text](image url)


  • kuch aisa he samaj laho babo







By using TalkWithStranger, you are accepting our privacy and usage terms . You must be 18+ or 13+ with parental permission to use our online chatting site.